Senior India batsman Rohit Sharma on Friday cleared an eagerly-watched fitness test at the National Cricket Academy in Bengaluru and will leave for Australia on December 14, three days before the start of the marquee Test series against the world's number one team.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ 17 दिसंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के मद्देनज़र टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। नैशनल क्रिकेट अकैडमी ने शुक्रवार को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद मुंबई के इस बल्लेबाज को खेलने के लिए फिट माना है।
#INDvsAUS #RohitSharma #RohitSharmaPassesFitnessTest